आम जनता की पॉकेट पर पड़ेगा बड़ा असर, बिहार में बिजली होने वाली है महंगी
नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार की सियासत एक बार फिर गरमाने के संकेत दे रही है और इस बार मुद्दा है बिजली की दरें, जो सीधे-सीधे आम जनता की जेब, रसोई और छोटे कारोबारियों की कमाई से जुड़ा हुआ है। सत्ता और प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि अगर प्रस्तावों पर मुहर लग गई, तो 1 अप्रैल 2026 से बिहारवासियों को महंगी बिजली का सामना करना पड़ सकता है। यही वजह है कि यह मामला अब सिर्फ टैरिफ बढ़ोतरी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अवाम बनाम सिस्टम की बहस का रूप ले चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी, स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर और बिहार ग्रिड कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सामने अलग-अलग प्रस्ताव दाखिल किए हैं। इन प्रस्तावों में बिजली की दरों में 35 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी का सुझाव दिया गया है। साथ ही छोटे दुकानदारों को आंशिक राहत देने के उद्देश्य से उनके फिक्स चार्ज में 50 रुपये की कटौती का भी प्रस्ताव रखा गया है। आज पटना में होने वाली जनसुनवाई को राजनीतिक हलकों में एक तरह के पॉलिटिकल लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है।
kumaridivya780